भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना निदेशालय ने बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। फरवरी में जारी किए गए नए मेनू के बाद, अब मुख्यालय से एक बार फिर निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बच्चों को परोसे जाने वाले मिड-डे मील में हरी साग-सब्जियां अनिवार्य रूप से शामिल हों। डीपीओ एमडीएम आनंद विजय ने बताया कि एमडीएम के तहत बच्चों को मिलने वाले भोजन में हरी सब्जियों की उपलब्धता को अब अनिवार्य कर दिया गया है। यह निर्णय बच्चों के शारीरिक विकास और समग्र स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। डीपीओ ने बताया कि प्रति बच्चा मानक के अनुसार हरी साग-सब्जियों, खाद्यान्न और मसालों की मात्रा निर्धारित की गई है। इस संशोधित मेनू के तहत, स...