कटिहार, मई 23 -- फलका, एक संवाददाता। फलका प्रखंड के हथवाड़ा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिण अमोल में बुधवार को मिड-डे-मील में छिपकिली मिलने की सूचना पर गुरुवार की सुबह छात्र-छात्राएं व अभिभावक आक्रोशित हो गये। विद्यालय में ताला जड़कर मिड-डे मील में निकली मरी छिपकली पर बच्चों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। विद्यालय में ताला जड़कर फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग को करीब चार घंटे के लिए जामकर विभाग के विरुद्ध विरोध -प्रदर्शन किया। स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बीडीओ, बीओ सहित तीन थाने के थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे। छात्रों के शिकायत की जांच के बाद विभाग ने हेड शिक्षिका को निलंबित किया गया। सड़क जाम के कारण फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी। ग्रामीण ने बताया कि मिड-डे मील में छिपक...