बेगुसराय, अगस्त 20 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहानपुर में बुधवार को मिड डे मील में छिपकली मिलने की शिकायत को लेकर स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों पर मिड डे मील के संचालन में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। स्थानीय ग्रामीण रणधीर कुमार, सुमन कुमारी, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, ज्योति कुमारी आदि ने बताया कि मिड डे मील बनाने में खाद्य सामग्रियों से लेकर किचन तक की साफ- सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है। लिहाजा कभी मिड डे मील के चावल में पिल्लू व कीड़े मिलते हैं तो कभी बच्चों के खाना में छिपकली मिल रही है। अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की निगरानी नहीं की जाती ह...