फरीदाबाद, मई 1 -- फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों के छात्रों को अब वेज बिरयानी और कढ़ी-पकौड़ा जैसे स्वादिष्ट व्यंजन मिड डे मील में परोसे जाएंगे। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने मिड डे मील बनाने वाली संस्था इस्कॉन को निर्देश जारी किए हैं। मिड डे मील योजना के सरकारी स्कूल में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को भोजन परोसा जाता है। भोजन के साथ फ्लेवर्ड दूध भी दिया जाता है। पूरे हफ्ते अलग-अलग भोजन दिया जाता है, ताकि छात्रों का मिड डे मील के प्रति रुझान कम न हो। इसके अलावा उसमें बदलाव भी किए जाते हैं। शिक्षा निदेशालय ने अभी हाल ही में मिड डे मील में बदलाव किया है। प्रदेश के सभी विद्यालयों को पत्र भी जारी किया है। वहीं, फरीदाबाद और पलवल में खाना बनाकर स्कूलों में पहुंचाने वाली संस्थान इस्कॉन को पत्र भेजकर नए मेन्यू के हिसाब से तुरंत म...