सीतामढ़ी, अक्टूबर 18 -- सीतामढ़ी। जिला प्रशासन ने मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही पर सख्ती दिखाई है। स्थापना-सह-एमडीएम डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने बथनाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय हरिबेला के प्रधानाध्यापक से शो-कॉज किया है। उन्होंने 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। डीपीओ के अनुसार 16 अक्टूबर को दोपहर 2:38 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। उस समय विद्यालय में कक्षाएं बंद थीं, बच्चे नदारद थे। जबकि मिड-डे मील का संचालन खिलाया जा रहा था। डीपीओ ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक विमल किशोर द्वारा जबरन उपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी। वहीं सहायक शिक्षक प्रमोद भगत व उदय शंकर निरीक्षण के वक्त अनुपस्थित पाए गए। जबकि अफजल इमाम की उपस्थिति 13 से 16 अक्टूबर तक दर्ज नहीं थी। विद्यालय में नामांकित 1095 में से 835 छात्रों की हाजिरी दर्ज थी, लेकिन ख...