मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- ग्राम दूधली स्थित महर्षि दयानंद इंटर कालेज के मिड-डे-मील के खाने में काकरोच निकलने से बच्चों में हड़कम्प मच गया। बच्चों द्वारा इसकी शिकायत प्रधानाचार्य व कालेज प्रबंधक से की गयी। प्रबंधक सुभाष सिंह ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें कई बार खाने में कुछ न कुछ निकलने की शिकायत मिली थी। इससे पहले खाने में कीड़े भी निकल चुके हैं। इसकी शिकायत भी की गई थी,लेकिन अधिकारियों द्वारा इसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया था। बुधवार को वह सच्चाई जानने के लिए कुछ समिति के सदस्यों को साथ लेकर कालेज पहुंच गए। खाना बांटते समय बच्चों ने बताया कि उनके खाने में कुछ है। देखा तो पाया कि खाने के ऊपर ही काकरोच मरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत मौके पर प्रधानाचार्य सतीश कुमार को बुलवाकर काकरोच दिखवाया। खाने में काकरोच देखकर प्रधानाचार्य हतप्रभ रह गये। उन्ह...