बगहा, दिसम्बर 12 -- मझौलिया। प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुबौलिया में शुक्रवार दोपहर एक बजे मध्याह्न भोजन खाने के बाद एकाएक रसोइया और नौ छात्राएं बीमार हो गईं। पेट दर्द उल्टी और चक्कर आने के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। छात्र-छात्राओं की शिकायत थी कि अंडा में कीड़ा था। विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी। इसके बाद 70 बच्चों ने खाना फेंक दिया। एचएम अंजुम आरा की सूचना पर सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद ने एंबुलेंस भेजकर पीड़ितों को सीएचसी में भर्ती किया। ओआरएस और इंजेक्शन देने के बाद पीड़ित सामान्य हुए। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. प्रगति ने बताया कि आठ घंटे चिकित्सा में रखने के बाद सभी को छोड़ा जाएगा। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है। सूचना पर बीआरसी में शिक्षकों को ट्रेनिंग दे रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीएचसी पहुंचे...