लखीसराय, मई 22 -- चानन, निज संवाददाता। शिक्षा के स्तर को उंचा करने के लिए सरकार द्वारा नई पहल की गई है। नई पहल के तहत मध्याह्न भोजन योजना की जिम्मेदारी अब स्कूल प्रधान से हटाकर चयनित शिक्षकों की दी गई है। बैंक में भी उन्हीं शिक्षकों के हस्ताक्षर मान्य होंगे। नई व्यवस्था के तहत भोजन की निगरानी, रिपोर्टिंग और संचालन अब प्रभारी शिक्षक द्वारा किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ के निर्देश पर शुरू हुए इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत चानन प्रखंड का चयन किया गया है। चानन प्रखंड के सभी 102 सरकारी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की गई है। नई व्यवस्था के तहत बैंक खातों से संबंधित कार्यवाही अब उन्हीं शिक्षकों द्वारा की जा रही है, जिन्हें मध्याह्न भोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्कूलों खुलने के बाद बच्चों की फोटोग्राफी : नई व्यवस्...