कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तैयबपुर मंगौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता के साथ-साथ मध्याह्न भोजन की स्थिति देखी। शिक्षकों से कहा बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन मुहैया कराएं। उच्च प्राथमिक विद्यालय तैयबपुर मंगौरा के निरीक्षण के दौरान नामांकित 74 बच्चों के सापेक्ष 61 उपस्थित पाए गए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को चेक किया एवं प्रधानाध्यापक से कहा कि बच्चों को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान किया जाए। प्राथमिक विद्यालय तैयबपुर मंगौरा के निरीक्षण के दौरान नामांकित 172 बच्चों के सापेक्ष 146 बच्चे उपस्थित मिले। उन्होंने कक्षा चार व पांच में जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए गणित के सवाल पूछे। अंग्रेजी की पुस्तक पढ़वाकर शिक्ष...