संवाद सूत्र, अप्रैल 25 -- बिहार के पटना जिले में मिडे डे मील खाने के बाद 200 से अधिक स्कूली बच्चे बीमार हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मोकामा प्रखंड के मेकरा स्थित मध्य विद्यालय की है। बताया जा रहा है कि मध्याह्न भोजन यानी मिड डे मील की सब्जी में सांप गिर गया था। उसे खाने से ही बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस घटना के विरोध में गुरुवार शाम को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा भी किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया। बीडीओ ने बताया कि से मामले की जांच की जा रही है। इस बीच करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही और आवागमन पूरी तरह ठप रहा। स्कूल के दर्जनों बच्चों ने आरोप लगाया कि गुरुवार को स्कूल के मिड डे मील में चावल और आलू-कद्दू की सब्जी बनी थी। बच्चों को इस दौरान सब्जी में एक ...