बेगुसराय, जुलाई 19 -- मटिहानी, एक संवाददाता। मटिहानी मध्य विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को रसोइया संघ की बैठक सीटू राज्य सचिव सह जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई। अध्यक्षता बिंदु देवी ने की एवं संचालन सुनीता देवी ने किया। जिला पार्षद व सीटू नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मध्य विद्यालय हो या प्राथमिक विद्यालय सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए भोजन बनाने, विद्यालय साफ सफाई का कार्य गरीब और असहाय महिला ही करती हैं। सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण इन लोगों को प्रति माह 1650 रुपया ही मानदेय के रूप में भुगतान किया जाता है। वह भी एक वर्ष में सिर्फ 10 माह का ही मानदेय ही दिया जाता है। कहा कि सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी इन लोगों को नहीं दी जाती है। इन्हें न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपए प्रति माह मिले। सरकार के इस जन व...