बुलंदशहर, मई 26 -- बुलंदशहर। जिले के बेसिक स्कूलों में अब बच्चों को ताजा सब्जी मिलेंगी। बच्चों को खाने में ताजा सब्जी मिल सके इसके लिए सभी स्कूलों में अब प्राथमिकता के आधार पर किचन गार्डन यानि पोषण वाटिकाएं बनाई जाएंगी। बीएसए ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह कार्य जिले में शुरू किया है। किचन गार्डन में बच्चों के लिए ऐसी सब्जियां उगाई जाएंगी जो उन्हें पोषित करेंगी। पोषण वाटिका इन किचन गार्डन को नाम दिया जाएगा। जिले के सभी 1869 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में किचन गार्डन बनाए जाएंगे। बीएसए ने इसके लिए तैयारियों को शुरू करा दिया है। विभाग द्वारा जिले के स्कूलों को चिन्हित करना शुरू कर दिया गया है। जिन स्कूलों में जगह नहीं है वहां पर भी बड़े गमले लगाकर उनमें सब्जियों को उगाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्...