फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सीएम डेशबोर्ड की जुलाई माह की रैकिंग में प्राथमिक शिक्षा की मध्यान्ह भोजन योजना और विद्यार्थियों की उपस्थिति, उद्योग विभाग की युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी में रैंक एक बार फिर पिछड़ गयी है। जबकि ओवरआल जन पद की रैकिंग में सुधार आया है। सोमवार को सीएम डेशबोर्ड के जब आंकड़े रखे गए तो कई अफसरों को लापरवाही पर डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने हिदायत दी। कलेक्ट्रेट सभागार में 26 विभागों की 66 योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की गयी। इसमें सबसे खराब डी श्रेणी में ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित एनआरएलएम की रैंक रही। यह 98 रैंक पर है। समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री सामूहिकविवाह योजना की रैंक 7, प्राथमिक शिक्षक में मध्यान्ह भोजन और छात्रों की उपस्थिति मं 70वी रैंक प्राप्त हुयी है।उद्योग विभाग की मु...