लखीसराय, अप्रैल 29 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय वंशीपुर चाय टोला में सोमवार को एमडीएम में छिपकली गिरने की शिकायत एवं उक्त भोजन को खिलाने के विरूद्ध में मंगलवार को विद्यालय के विद्यार्थी एवं अभिभावक एकत्रित होकर विद्यालय के सामने एनएच 80 को जाम कर दिया। बीडीओ, बीईओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा विद्यालय प्रधान एवं अन्य पर नियमानुकूल कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लगभग साढ़े तीन घंटें बाद जाम समाप्त करवाया। जानकारी अनुसार मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के स्थित मध्य विद्यालय वंशीपुर चांय टोला में मिड डे मिल में गत सोमवार को छिपकली गिरने के बाबजूद उक्त विषाक्त भोजन को विद्यार्थियों को खिलाने की शिकायत को लेकर सड़क जाम किया। सड़क जाम कर रहे विद्यार्थी एंव अभिभावकों ने कहा कि मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने की जानकारी विद्या...