शामली, जुलाई 31 -- कस्बे के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मिल में गडबडी के कथित वीडियो वायरल होने व विद्यालय स्टाफ की तमाम शिकायतों के बाद जांच टीम की रिपोर्ट के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता देवी को निलंबित कर दिया। वहीं, प्रधानाचार्या द्वारा तमाम आरोपो को निराधार बताया है। उनका कहना है जांच में उनका पक्ष जाने बिना कार्यवाही की गई। उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। पीएम श्री विद्याालय में महीनों से प्रधानाचार्या गीतादेवी व विद्याालय के सहायक स्टाफ के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप प्रधानाचार्या गीता देवी के निलम्बन के साथ हुआ है निलम्बन पत्र में बेसिक षिक्षा अधिकारी लता राठौर ने विद्यालय के तमाम शिक्षकों सहायक अध्यापक ममता देवी, नीलम, कविता, अजीत सिंह, अनिता,जिनेश,अवनीश कुमार द्वारा खंड ...