मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिड डे मिल के प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर के विरोध में शिक्षक आंदोलन करेंगे। शिक्षकों ने कहा कि यह तुगलकी फरमान है। इसे शिक्षा विभाग अविलंब वापस ले। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ द्वारा प्रत्येक दिन प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को एमडीएम प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने का आदेश दिया गया है। यह हस्ताक्षर इस आशय पर करना होगा कि एमडीएम गुणवत्तापूर्ण बना है। संघ ने निर्णय लिया है कि इस पर हस्ताक्षर नहीं किया जाएगा। शिक्षकों को गुलाम बनाने की साजिश रची जा रही है। एक के बाद एक तुगलकी फरमानों से शिक्षकों में आक्रोश है। कुछ दिन पूर्व शिक्षकों को मद्य निषेध विभाग में लगाया गया था और कहा गया था कि दारू माफियाओं ...