बरेली, मई 28 -- बरेली कॉलेज में मंगलवार को बीए सेंकेड सेमेस्टर के छात्र समाजशास्त्र की मिड टर्म परीक्षा देने पहुंचे। उस समय विभाग का गेट बंद था। इस पर छात्र हंगामा करने लगे। छात्र नेता रवि पंडित भी मौके पर पहुंच गया। रवि ने बताया कि विभाग में कोई शिक्षक ही नहीं था। छात्रों को परीक्षा के बारे में कोई सही जानकारी भी नहीं दे रहा था। छात्र काफी देर तक भटकते रहे। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र सिंह ने बताया कि मिड टर्म परीक्षाएं परीक्षा भवन में कराई जा रही हैं। सभी शिक्षक वहां ही गए थे। छात्रों ने यदि सही से कार्यक्रम पढ़ा होता तो उन्हें दिक्कत नहीं होती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...