नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- NSE Top Gainer Stocks: शेयर बाजार में स्मॉल कैप और मिड कैप कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कई कंपनियों के शेयर 20 पर्सेंट के अपर सर्किट तक पहुंच गए और निवेशकों के पोर्टफोलियो में चमक लौट आई। बाजार जानकारों का कहना है कि तिमाही नतीजों में आए अच्छे संकेत और मिड-कैप शेयरों में नई पूंजी की एंट्री ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। अब नजर अगली कंपनियों के रिजल्ट और बाजार के रुझानों पर टिकी है।शेयर इंडिया सिक्युरिटिज में सबसे ज्यादा तेजी शेयर इंडिया सिक्युरिटिज लिमिटेड के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही। यह स्टॉक Rs.178.70 तक चढ़ा और 20% के अपर सर्किट को हिट किया। इसमें लगभग 75 लाख शेयरों की भारी खरीदारी हुई, जिसका कुल कारोबार Rs.130 करोड़ से ज्यादा का रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि ब...