सीवान, जुलाई 30 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छह बच्चों में भगवानपुर हाट प्रखंड के हीं तीन बच्चों का चयन हुआ है। इनमें मिडिल स्कूल मोरा की दो बच्चियां निधि कुमारी व कृति कुमारी तथा उत्क्रमित हाई स्कूल भीखमपुर का रजनीश कुमार शामिल हैं। 6 - 8 वर्ग में निबंध लेखन में निधि कुमारी का एवं पेंटिंग/पोस्टर में कृति कुमारी का तथा 9 - 11 वर्ग में निबंध लेखन में रजनीश कुमार का चयन हुआ है। प्रखंड के ये चयनित तीनों बच्चे बुधवार 30 जुलाई को आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर मिडिल स्कूल मोरा के दोनों बच्चियों निधि कुमारी व कृति कुमारी को मंगलवार को विद्यालय परिवार की तरफ से मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।...