छपरा, मई 24 -- प्रधानाध्यापक ने बीईओ से की शिक्षक की मांग तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के परौना बालक मिडिल स्कूल में वर्ग छह से लेकर वर्ग आठ तक में शिक्षकों की कमी है। विषयवार पठन पाठन नहीं होने के कारण छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है । इस विद्यालय में वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक में मात्र तीन शिक्षक हैं। ये भी पांचवीं वर्ग तक के लिए ही हैं पर यही शिक्षक वर्ग आठ में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। स्कूल में वर्ग 6 में 44,वर्ग 7 में 49 एवं वर्ग 8 में 39 छात्र-छात्राएं हैं। इस स्कूल में कुशलता पूर्वक पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्र-छात्रा निजी कोचिंग में पढ़ने को मंजूर हैं। विद्यालय के वर्ग छह के छात्र सौरभ कुमार,अनु कुमारी,वर्ग सात के अली जहां ,आदित्य कुमार, वर्ग आठ की चंचल कुमारी, सत्येंद्र साह ने बताया कि हमलोग प्रत्येक दिन स्कूल आते हैं ...