जहानाबाद, नवम्बर 22 -- 6 से वर्ग 8 तक 6 शेक्सन में होती है छात्रों की पढ़ाई एक साथ दो वर्ग के छात्रों को पड़ता है बैठाना छात्रों की संख्या के अनुपात में 38 शिक्षकों की आवश्यकता मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर स्थित राजकीय मिडिल स्कूल मे शिक्षको की कमी से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रही है। स्कूल मे नामांकित छात्रों की संख्या 900 है। लेकिन शिक्षकों की संख्या मात्र 16 है। कई महत्वपूर्ण विषयों गणित, विज्ञान ,अंग्रेजी ,हिंदी के शिक्षक नहीं है। इन विषयों को पढ़ाने के लिए दूसरे शिक्षकों को लगाना पड़ता है। एक साथ तीन क्लास के छात्रों को बैठाकर पढाना पड़ रहा है। वर्ग 6 से वर्ग 8 तक में छात्रों की संख्या अधिक रहने के कारण 6 शेक्सन में पढ़ाई होती थी। इसे घटाकर चार कर दिया गया है। एक साथ अधिक छात्र होने के कारण शिक्षकों को परेशानी हो रही है। छात्रों का...