सुपौल, फरवरी 6 -- सुपौल। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में तीसरे दिन एक मुन्ना भाई को परीक्षा से निष्कासित किया गया है। मध्य विद्यालय भेलाही में एक छात्र को किसी अन्य छात्र की जगह पर परीक्षा देने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया है। बुधवार को दो पाली में विज्ञान संकाय के लिए भौतिकी और आर्ट्स के लिए भूगोल विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली में विज्ञान संकाय के लिए भौतिकी और आर्ट्स के लिए भूगोल की परीक्षा हुई। जिले के 38 केंद्रों पर परीक्षा में निर्धारित 16 हजार 616 में से 16 हजार 319 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। 297 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पहली पाली में 8235 और दूसरी पाली में 8084 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहण तल...