छपरा, अगस्त 5 -- 6 अमनौर के मिडिल स्कूल बेदवलिया में चोरी की घटना के बाद जुटे शिक्षक व ग्रामीण भेल्दी,एक संवाददाता। अमनौर प्रखण्ड के मिडिल स्कूल बेदवलिया के आधा दर्जन से अधिक कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने 17 पंखे व एमडीएम के बर्तन सेट की चोरी की व फरार हो गए। चोरों ने रविवार की रात घटना को अंजाम दिया। मिडिल स्कूल बेदवलिया के एचएम मोहन कुमार ने बताया कि मंगलवार को जब स्कूल परिसर में प्रवेश किए तो देखा कि आधा दर्जन कमरों का ताला टूटा हुआ है और सभी कमरों के करीब 17 पंखे गायब हैं। एचएम कक्ष के पीछे किचेन शेड की ओर गए तो देखा कि कमरे के ताले टूटे हुए हैं और एमडीएम के एक सेट बर्तन गायब हैं। एचएम ने चोरी के इस वारदात की सूचना भेल्दी पुलिस व बेदवलिया गांव के ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस व ग्रामीण पहुंच मौके पर पहुंच मामले की छानबी...