सीवान, जुलाई 7 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के सम्मान को समर्पित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत शनिवार को भगवानपुर हाट प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल जुआफर के परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर महादलित समुदाय से आने वाले पांचवीं कक्षा के छात्र प्रदीप कुमार और उसकी मां रीना देवी ने मिलकर स्कूल परिसर में पौधा लगाया। इस भावनात्मक पल को देखने के लिए स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पौधरोपण करते समय छात्र की मां भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि यह पल उनके जीवन का एक यादगार क्षण है, जब समाज के बीच उन्हें इस रूप में सम्मान मिला। पौधा लगाने पर उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर प्रदीप कुमार को धन्यवाद दिया और कहा कि स्कूल के सभी शिक्षक सभी वर्गों का सम्मान करते हैं। छात्र प्रदीप कुमार के पिता बृज...