बांका, सितम्बर 25 -- पंजवारा (बांका), निज प्रतिनिधि। मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल जगतपुर को अपना निशाना बनाया।स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।चोरों ने विद्यालय से मध्याह्न भोजन योजना के लिए रखा 22 बोरा चावल,बर्तन और अन्य सामग्री चुरा ली।बुधवार सुबह स्कूल खुलने पर शिक्षकों को चोरी का पता चला।एसएचओ राजीव रंजन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर स्कूल जाकर जांच-पड़ताल की है,लेकिन अभी तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।शिकायत दर्ज होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...