गढ़वा, मई 22 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने गुरुवार को विधायक अनंत प्रताप देव से मुलाकात कर मध्य विद्यालय पाचाडूमर को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा देने और पचाडूमर थाना से मध्य विद्यालय होते हुए प्रताप साह के घर तक सड़क की चौड़ीकरण करने की मांग की। प्रमुख ने कहा कि मध्य विद्यालय पचाडूमर को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाने से खैरवा बीजडीह सहित अन्य गांवों के बच्चों को उच्च विद्यालय तक की शिक्षा के लिए पंद्रह किलोमीटर दूर जाने से मुक्ति मिलेगी। साथ ही बच्चियों को काफी सहूलियत होगी। साथ ही घनी आबादी वाले पचाडूमर गांव की सड़क बन जाने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। प्रमुख द्वारा दिए गए आवेदन में मुखिया श्याम सुंदर बैठा ने भी हस्ताक्षर कर अपनी सहमति व्यक्त किया है। प्रमुख द्वारा दिए गए आवेदन पर विधायक अनंत प्रत...