रांची, अप्रैल 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में हाई स्कूलों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (टीजीटी) और प्लस टू स्कूलों के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों (पीजीटी) के पद खत्म करने का व्यापक प्रभाव पड़ेगा। हाई स्कूल और प्लस टू स्कूल के शिक्षकों का ग्रेड पे 4600 और 4800 था और वेतन में भी अंतर था, लेकिन अब समान हो गया है। इनकी जगह माध्यमिक आचार्य (4200 ग्रेड पे) होने से अब मिडिल स्कूल के शिक्षक हाई स्कूलों में जाएंगे इस पर संशय है। मिडिल स्कूल के शिक्षकों को हाई स्कूलों की नियुक्ति में 25 फीसदी पदों पर मौका मिलता था। इससे उनके ग्रेड पे में बदलाव होता था और वेतन बढ़ता था, लेकिन अब जिस वेतनमान व ग्रेड पे पर वे योगदान किये हैं वह नये नियम के अनुसार हाई स्कूलों के माध्यमिक आचार्य के समान है। वर्षों से कार्यरत होने पर वार्षिक इंक्रीमेंट होन...