मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए विषयवार हस्तपुस्तिका तैयार की जा रही है। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस सत्र से सरकारी स्कूल के बच्चों को कक्षा 6 से 8 में एनसीईआरटी की किताबें दी गई हैं। अबतक चलनेवाली किताबों से यह अलग है। इस सत्र से पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। एनसीईआरटी की इन किताबों के अलावा आसपास की चीजों से बच्चों को पढ़ाने के लिए अलग से हैंडबुक तैयार किया जा रहा है। मई के पहले हफ्ते तक स्कूलों में इसे पहुंचा दिया जाएगा। मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों के एक्सपर्ट शिक्षकों से इसमें नवाचार लिए गए हैं। उसके आधार पर हस्तपुस्तिका तैयार की जा रही है। विज्ञान व गणित की हस्तपुस्तिका ज्यादा महत्वपूर्ण बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित समीक्षा बैठक में इससे संबंधित जानकारी सभी जिले...