औरंगाबाद, जुलाई 12 -- ओबरा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय ऊब में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक काशीनाथ प्रसाद के नेतृत्व में इको क्लब के सहयोग से यह आयोजन हुआ। इस दौरान शिशम, सागवान और मोहगनी सहित 25-30 पौधे लगाए गए। शिक्षकों ने छात्रों को पर्यावरण प्रदूषण के खतरों के बारे में बताया और प्रत्येक छात्र को कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में शिक्षक रागनी कुमारी, चांदनी कुमारी, प्रीति कुमारी, पवन कुमार, सुजीत कुमार और सुमन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...