छपरा, मई 21 -- एकमा/रसूलपुर। शिक्षा विभाग ने एकमा के कुल 74 मिडिल स्कूलों के बीच मात्र एक हजार ही विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र ही निर्गत किया है। इतने कम टीसी के कारण स्कूलों को टीसी वितरण करने में बीआरसी एकमा को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। टीसी वितरण नहीं होने से नौवीं में नामांकन के लिए छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। खास कर जो छात्र अपनी पंचायत से बाहर नामांकन कराना चाह रहे हैं, उन्हें ज्यादा दिक्कत है। चनचौरा -माधोपुर स्कूल के प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह बताते हैं कि उनके विद्यालय में कुल 22 टीसी की ही जरूरत है फिर भी टीसी विभाग नहीं भेजा है। टीसी नहीं देने से छात्र व अभिभावकों का स्कूल प्रबंधन को कोपभाजन बनना पड़ रहा है। इस संबंध में बीईओ योगेंद्र बैठा कहते हैं कि टीसी की कमी की सूचना जिले को भेज दी गई है। वैसे भी टीसी क...