नई दिल्ली, अगस्त 20 -- FM Nirmala Sitharaman on GST: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी (GST) दरों में सुधार का फायदा सीधे आम आदमी, किसानों और मिडिल क्लास को मिलेगा। उन्होंने यह बात जीएसटी काउंसिल के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) से बातचीत के दौरान कही। सरकार का मानना है कि टैक्स ढांचे को सरल बनाकर लोगों को ज्यादा राहत दी जा सकती है। जीएसटी दरों में बदलाव से रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर टैक्स का बोझ कम हो सकता है। खासकर खाने-पीने की वस्तुएं, खेती से जुड़ी मशीनरी और मिडिल क्लास द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान्य सामान सस्ते हो सकते हैं। इससे महंगाई पर भी कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा और लोगों की जेब पर कम दबाव पड़ेगा। सरकार का फोकस अब ऐसा टैक्स सिस्टम बनाने पर है, जिससे राजस्व भी सही मिले और जनता पर ज्यादा बोझ भी न पड़े। अगर ये सुधा...