नई दिल्ली, अगस्त 1 -- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपनी जुलाई 2025 सेल्स का डेटा जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया कि उसने बीते महीने कुल 1,80,526 गाड़ियां बेचीं। इसमें उसकी घरेलू सेल्स के साथ निर्यात भी शामिल रही। इस तरह उसे सालाना आधआर पर 3% की ग्रोथ मिली। कंपनी ने बीते साल जुलाई 2024 में 1,75,041 यूनिट बेची थीं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका डीलर्स को कुल घरेलू पैसेंजर व्हीकल डिस्पैच 1,37,776 यूनिट का रहा। जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,37,463 यूनिट था। कंपनी ने बताया कि उसने 31,745 यूनिट को निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने ये आकंड़ा 23,985 यूनिट का था। मारुति की मिनी कार सेगमेंट में लगातर गिरावट आ रही है। एक समय इस सेगमेंट में कंपनी का दबदबा देखने को मिला था। पिछले महीने उसने इस सेगमेंट म...