नई दिल्ली, जुलाई 2 -- GST" data-vars-anchor-text="GST" data-vars-link-type="Auto" data-vars-page-type="story">GST Slab: इनकम टैक्स में छूट के बाद अब आम आदमी को एक और बड़ी राहत मिल सकती है। महंगाई के मोर्चे पर मीडिल क्लास और लो इनकम कलास के लिए अच्छी खबर है। खबर है कि सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती के रूप में राहत देने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को या तो पूरी तरह खत्म करने की या फिर उसमें बदलाव कर उसे 5 प्रतिशत वाले स्लैब में शामिल करने की योजना बना रही है।इन जरूरी चीजों के दाम होंगे सस्ते एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्र बजट में इनकम टैक्स में छूट के बाद अब जीएसटी कर में राहत देने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, जीएसटी स्लैब का र...