नई दिल्ली, जून 1 -- RBI monetary policy 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी अगली मौद्रिक नीति बैठक (MPC) में लगातार तीसरी बार ब्याज दर घटा सकता है। रॉयटर्स के मुताबिक, कमजोर अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए सेंट्रल बैंक 6 जून को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है, जिससे यह 5.75% हो जाएगारॉयटर्स के अर्थशास्त्रियों के सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक 6 जून को तीसरी बैठक में रेपो रेट में कटौती का ऐलान हो सकता है और यह 5.75% पर रह सकता है। 19-28 मई को हुए एक रॉयटर्स पोल में 61 में से 53 अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया कि आरबीआई अपनी 4-6 जून की बैठक के समापन पर रेपो दर को घटाकर 5.75% कर देगा।आम लोगों पर असर बता दें कि वर्तमान में रेपो रेट 6.00% है। आरबीआई ने इस साल 2025 में हाल ही में अपनी दूसरी बैठक में दूसरी बार रेपो द...