नई दिल्ली, अगस्त 3 -- RBI monetary policy: अमेरिका द्वारा नए टैरिफ लगाए जाने और वैश्विक अनिश्चितताओं के बढ़ने के साथ, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 4 से 6 अगस्त तक होने वाली बैठक और भी महत्वपूर्ण हो गई है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई के पास ब्याज दरों में कटौती की अधिक गुंजाइश हो सकती है। खासकर मुद्रास्फीति के लक्ष्य से काफी नीचे रहने और साल की दूसरी छमाही में विकास दर में मंदी के संकेतों के बीच। बता दें कि रेपो रेट में कटौती से कर्ज सस्ता होगाा। इससे आम लोगों को राहत मिल सकती है।क्या है एसबीआई की रिपोर्ट भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई 4 से 6 अगस्त तक होने वाली आगामी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रेपो दर में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट मे...