नई दिल्ली, फरवरी 8 -- आगामी एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है। इस नए वित्त वर्ष में मिडिल क्लास के लोगों को कई बड़े तोहफे मिलेंगे। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आम बजट में किए गए ऐलान को नए वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा। बता दें कि पिछले एक फरवरी को आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास के हित में कई फैसले लिए।क्या हुआ था ऐलान टैक्सपेयर्स को खुशखबरी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय (यानी पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय को छोड़कर एक लाख रुपये की औसत आय) पर कोई आयकर देय नहीं होगा। इसके साथ ही 75,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन के कारण वेतनभोगी आयकरदाताओं के लिए सीमा 12.75 लाख रुपये की होगी। स्लैब दरों में कटौती के कारण मिलने वाले लाभों के अ...