नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- छोटी कारों पर लगने वाली GST दरों में कटौती कर दी गई है। मोदी सरकार के नए GST स्लैब में ये 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। यानी ग्राहकों को पूरे 10% टैक्स का फायदा मिलेगा। खास बात ये है कि छोटी कारों की लिस्ट में टाटा मोटर्स के भी कई मॉडल शामिल हैं। इसमें कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पंच और नेक्सन SUV भी हैं। ये दोनों SUV सरकार द्वारा नई GST के लिए तय किए गए पैमाने पर पूरी तरह फिट बैठ रही हैं। ऐसे में 22 सितंबर से इन दोनों कारों की बिक्री में भी उछाल देखने को मिल सकता है। बता दें कि टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में अल्ट्रोज, टियागो, टिगोर जैसे छोटे मॉडल भी शामिल हैं। पहले जानिए सरकार द्वारा नए GST स्लैब के लिए तैयार की गई कंडीशन। छोटी कारों पर 28% की जगह 18% GSTपेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST दी देना ...