नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में 3 सितंबर को एक नया मॉडल जुड़ने वाला है। यानी इसकी लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू चुका है। इसकी एंट्री में अब लगभग 24 घंटे का ही इंतजार बाकी है। कंपनी ने अपनी इस नई SUV के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही इसका नाम ऑनलाइन लीक हो गया है। इसका इंटरनली Y17 कोडनेम है। अब खबर है कि इस SUV का नाम कथित तौर पर विक्टोरिस होगा। यह लीक मारुति सुजुकी की अपनी आधिकारिक वेबसाइट से सामने आया है, जहां यह नाम कुछ समय के लिए गूगल सर्च रिजल्ट्स में दिखाई दिया। मारुति अपनी इस नई SUV को एरिना डीलरशिप से बेचेगी। विक्टोरिस को कंपनी के SUV लाइनअप में ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच रखा जाएगा। यह मॉडल सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो ग्रैंड विटारा में भी इस्तेम...