नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को अगस्त में ईयरली और मंथली बेसिस पर गिरावट का सामना करना पड़ा। मारुति को गिरावट ऐसे समय में मिली है जब देश के अंदर फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि 27 अगस्त से गणेश चतुर्थी के साथ त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है। उम्मीद थी अगस्त के आखिरी 5 दिनों में कारों की बिक्री में इजाफा होगा, लेकिन कंपनी की मंथली बेसिस पर 4.72% और ईयरली बेसिस पर 8.25% की बड़ी डिग्रोथ मिली। इसके पीछे की बड़ी वजह सरकार द्वारा छोटी कारों पर GST कटौती का ऐलान है, जो दीवाली के आसपास लागू किया जाएगा। इस वजह से ग्राहक फिलहाल कार खरीदने से बच रहे हैं। मारुति सुजुकी की अगस्त 2025 सेल्स की बात करें तो कंपनी ने कुल घरेलु सेल 131,278 यूनिट की रही। ये अगस्त 2024 में 143,075 यूनिट की थी। या...