नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- वैसे तो दिवाली का त्योहार करीब एक महीने बाद है लेकिन मिडिल क्लास को 22 सितंबर से ही दिवाली जैसा माहौल महसूस होने लगेगा। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जीएसटी की संशोधित दरें 22 सितंबर से ही लागू हो रही हैं। इस तारीख से नवरात्रि के त्योहार की भी शुरुआत होने वाली है। कहने का मतलब है कि नवरात्रि के पहले दिन से मिडिल क्लास को रोजमर्रा के सामान समेत कई अहम प्रोडक्ट पर जीएसटी कटौती का फायदा मिलेगा।क्या हुआ है बदलाव? जीएसटी परिषद ने चार टैक्स स्लैब को घटाकर केवल दो- 5% और 18% स्लैब कर दिया है। इसके लागू होने के बाद खाने-पीने और रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर कार, टीवी, रेफ्रिजरेटर, एयर-कंडीशनर जैसी बड़ी खरीदारी तक सबकुछ के दाम घट जाएंगे। आइए जानते हैं कि मिडिल क्लास के हित में क्या कुछ सस्ता हो रहा है।किचन से बाथरूम तक के स...