नई दिल्ली, जनवरी 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बात की है। संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी और ट्रंप की यह पहली बातचीत है। प्रधानमंत्री मोदी ने दोस्त ट्रंप को ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। इसके इतर दोनों नेताओं ने वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और दोनों देशों के आपसी सहयोग और विश्वसनीय साझेदारी को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई। दोनों नेताओं के बीच हुई इस बातचीत में टेक्नोलॉजी, व्यापार, इन्वेस्टमेंट, एनर्जी और डिफेंस जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग मजबूत करने को लेकर बात हुई । दोनों नेताओं ने दोनों देशों के हितों को लाभ में रखते हुए विश्वसनीय साझेदारी के विभिन्न पक्षों को आगे रखा और इसको आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। ट्रंप के ...