नई दिल्ली, जुलाई 29 -- L&T Mega Order: लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। बीएसई पर लार्सन एंड टुब्रो के शेयर की कीमत 1 प्रतिशत बढ़कर Rs.3,461.20 पर पहुंच गई। कंपनी को मिडिल ईस्ट के एक ग्राहक से अपने हाइड्रोकार्बन ऑफशोर बिजनेस के लिए एक अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर मिला है। हालांकि, कंपनी ने ऑर्डर का सही वैल्यू नहीं बताया, लेकिन एलएंडटी के ऑर्डर क्वासिफाइड में 'अल्ट्रा मेगा' कॉन्ट्रैक्ट को 'Rs.15,000 करोड़ से अधिक' के दायरे में रखा गया है। एलएंडटी के ऑर्डर विनिर्देशों के अनुसार, इससे नीचे 'मेगा' कॉन्ट्रैक्ट Rs.10,000 करोड़ से Rs.15,000 करोड़ के बीच, 'बड़ा' कॉन्ट्रैक्ट Rs.2,500 करोड़ से Rs.5,000 करोड़ के बीच और 'महत्वपूर्ण' कॉन्ट्रैक्ट Rs.1,000 करोड़ से Rs.2,500 करोड़ के बीच होता है।क्या है डिटेल एलएंडटी ...