नई दिल्ली, जून 24 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावों को पहले मानने से इनकार करने के बाद अब ईरान ने इजरायल संग जंग रोकने के लिए समझौते को मंजूरी दे दी है। ईरान के विदेश मंत्री ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने किसी भी समझौते पर सहमति बनने से इनकार किया था। कुछ मिनटों बाद ही अराघची ने कहा है कि इजरायल के साथ युद्धविराम लागू हो गया है। सीजफायर की घोषणा करते हुए ईरानी विदेश मंत्री अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सेना को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि उनकी सेना बहादुरी से लड़ी। अराघची ने लिखा, "इजरायल के खिलाफ हमारी सेना का अभियान सुबह 4 बजे तक जारी रहा। मैं सभी ईरानियों के साथ मिलकर अपनी सेना को धन्यवाद देता हूं, जो अपने खून की आखिरी बूंद तक हमारे देश की रक्षा के लिए ...