नई दिल्ली, जून 20 -- ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से अमेरिका ईरान को कई बार चेतावनी दे चुका है। हालांकि ईरान झुकने को तैयार नहीं है। पिछले सप्ताह इजरायल द्वारा शुरू किए गए हमलों के जवाब में ईरान ने इजरायल पर कई हमले किए हैं। गुरुवार को ईरानी हमले में इजरायल के बड़े अस्पताल को भारी नुकसान हुआ है और करीब 200 लोग घायल हो गए हैं। ईरान ने शुक्रवार को इजरायल पर क्लस्टर बम से भी हमला किया है। इन हमलों के बाद अब युद्ध और भयावह रूप ले सकता है। ऐसे में अमेरिका अब इजरायल से अपने नागरिकों को निकालने में जुट गया है। इजराइल में अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने गुरुवार को कहा है कि अमेरिकी दूतावास ईरान के साथ चल रहे संघर्ष के बीच इजराइल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए उड़ानों और क्रूज शिप की व्यवस्था कर रहा है। इस ऐलान से पहले ही कई अमे...