वॉशिंगटन, सितम्बर 28 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिडिल ईस्ट को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा कि मिडिल ईस्ट में महानता हासिल करने का असली मौका है। उन्होंने कहा कि कुछ स्पेशल होने वाला है। ट्रंप की इस बात से संकेत मिल रहे हैं कि मिडिल ईस्ट में कुछ बड़ा होने वाला है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी पोस्ट में यह नहीं लिखा है कि वह किसकी बात कर रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर समय के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। ट्रंप ने सोशल ट्रुथ पर क्या लिखाडोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा है कि मिडिल ईस्ट में महानता हासिल करने का हमारे पास वास्तविक मौका है। कुछ खास करने के लिए हम सभी एकजुट हैं। यह ऐसा कुछ है जो पहली बार हो रहा है। ट्रंप ने आगे लिखा कि हम इसे करके रहेंगे। ट्रंप ने भले ही कोई डिटेल नहीं दी ह...