नई दिल्ली, जून 23 -- दहकते मिडिल ईस्ट के एक और देश में रविवार को तबाही मच गई। यहां सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हमलवार ने लोगों की भीड़ से भरी चर्च में खुद को उड़ा लिया। उस वक्त लोग रविवार की प्रार्थना के लिए भारी संख्या में जुटे थे। अधिकारियों के मुताबिक हमलवार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ा था। हमले के बाद चर्च के अंदर की भयानक तस्वीरें सामने आई हैं जहां बेंचों और फर्श पर खून ही खून दिखाई दे रहे थे। देश के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि खुद को उड़ाने से पहले हमलवार ने गोलीबारी भी की थी। बयान में कहा गया, "दाएश (आईएस) आतंकवादी समूह से जुड़े एक आत्मघाती हमलावर ने ड्वेला इलाके में सेंट एलियास चर्च में घुसते ही गोलीबारी शुरू कर दी। फिर उसने विस्फोटक बे...