बांदा, नवम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता महुआ विकास खंड के गोखिया में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को बीईओ ने एमडीएम की जांच की और बच्चों के बयान लिए। पिछले सप्ताह यहां तहरी में कीड़े निकले थे। एसएमसी अध्यक्ष ने मामले की शिकायत की थी। उच्च प्राथमिक विद्यालय बहेरी में 14 नवंबर को मध्यान्ह भोजन में बच्चों को जो तहरी परोसी गई थी, उसमें कीड़े निकले थे। बच्चों ने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। प्रबंध समिति अध्यक्ष व सदस्यों ने इसकी शिकायत बीएसए व डीएम से की थी। शुक्रवार को महुआ खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया ने विद्यालय में एमडीएम की जांच की और बच्चों व उनके अभिभावकों तथा एसएमसी अध्यक्ष के बयान लिए। उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट बीएसए को दी जाएगी। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रागिनी गुप्ता ने बताया कि गांव के कुछ लोग फर्जी शिकायत क...