महाराजगंज, जून 26 -- महराजगंज। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना पर सिन्दुरिया पुलिस, फोरेंसिक टीम, सीओ सदर और एएसपी ने मौके की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतका के भाई के अनुसार उसका बहनोई पहले से उसकी बहन का उत्पीड़न करता था और बार-बार छोड़ने की धमकी भी देता था। सदर कोतवाली के महुअवा ढाला निवासी अवधेश की बेटी पूनम (27) की शादी दिसंबर 2021 में मिठौरा निवासी गोविन्द से हुई थी। उसकी ढाई साल की एक बच्ची भी है। गोविंद अहमदाबाद गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। इस बीच गोविंद अपने घर पर रह रहा था। उसके परिवार में उसका छोटा भाई और मां हैं। गोविंद के पड़ोस में ही मृतका की एक अन्य बहन की भी शादी हुई है। वह इस समय अपने मायके में थी। मृतका के मायके ...