महाराजगंज, नवम्बर 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। मिठौरा विद्युत उपकेंद्र की मेन सप्लाई सुबह में फेल हो गई। इससे विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 100 गांवों की बिजली गुल हो गई। दोपहर में सामान्य होने पर आपूर्ति बहाल हुई। लगातार तीन घंटे बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं की सांसत हो गई। 220 केवी विद्युत उपकेंद्र गोपाला से 33/11 केवी मिठौरा बिजली घर को सप्लाई होती है। बिजली घर से करीब 100 गांव रोशन होते है। शेड्यूल के अनुसार इन गांवों को तीन शिफ्ट में 18 घंटे बिजली मिलनी है। लेकिन रविवार की सुबह नौ बजे मिठौरा बिजली घर की गोपाला से मेन सप्लाई ठप हो गई। इससे इन गांवों की बिजली गुल हो गई। तीन घंटे बाद दोपहर 12 बजे मेन सप्लाई बहाल हुई। आपूर्ति समय में लगातार तीन घंटे बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। उपभोक्ता हरेंद्र, सीमा, अमित, विनय, हरिश्...