बदायूं, जून 22 -- बिल्सी। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने एक मिठाई विक्रेता पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। महिला ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसका पति सिरासौल स्थित एक मिठाई विक्रेता के यहां काम करता है। शनिवार सुबह मिठाई विक्रेता उसके घर आया और उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी। महिला ने चिल्लाना शुरू किया तभी आरोपी वहां से भाग गया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने प्रार्थना पत्र दिया, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...